बरेली: आंवला रेलवे स्टेशन पर रेलवे कॉलोनी परिसर में रहने वाले इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने आरपीएफ का विरोध करते हुए रेलवे ट्रैक पर बैठकर 15 मिनट बरेली की ओर आने वाली ट्रेन को रोका। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाल सतीश कुमार ने उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर ट्रैक पर बैठी महिलाओं व कर्मचारियों को हटाया। हालांकि आरपीएफ चौकी इंचार्ज ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। सोमवार की सुबह रेलवे कॉलोनी में रहने वाली महिलाएं और बच्चे रेलवे स्टेशन के सामने ट्रैक पर खड़े हो गए। इस समय दिल्ली बरेली पैसेंजर ट्रेन नंबर 043 04 बरेली की ओर आ रही थी।
ट्रैक पर महिलाओं और बच्चों को खड़ा देख स्टेशन अधीक्षक ने ट्रेन को आउटर पर ही रोक दिया। रेलवे कर्मचारी मुकेश कुमार, प्रशांत कुमार ने स्टेशन अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरपीएफ पर आरोप लगाया कि वह रात्रि में कॉलोनी में जाकर गेट खटखटाते हैं, अनावश्यक महिला व बालिकाओं के बारे में फोन करके पूछताछ करते हैं, इसके अलावा अपशब्दों का भी प्रयोग करते हैं। आरपीएफ चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा, सुरक्षा के मद्देनजर रूटीन गस्त लगाई जाती है।