बरेली: आंवला तहसील क्षेत्र के थाना सिरौली के गांव बरसेर सिकंदरपुर की निवासी शीला ने क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। वह अपने 5 वर्षीय बेटे के साथ पुश्तैनी मकान में रह रही थी। पति की मौत के बाद जेठ भूरा ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसके मकान पर कब्जा करके उसको घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
आरोप लगाया जमीन पर भी खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ बेच दिए। महिला ने बताया पति के जीवित रहते जेठ ने पति से 263000 रुपए उधार लिए थे, वह भी देने में आनाकानी कर रहे हैं। जब उसने मकान जमीन के अलावा अपनी उधार की रकम मांगी, तो वह एक राय होकर हमलावर हो गए।