विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर 15 छात्रों ने किया रक्तदान

मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

बस्ती: सोमवार को स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स एवं स्वामी विवेकानन्द कॉलेज ऑफ फार्मेसी महरीपुर के संयुक्त तत्वाधान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि राम सहाय सिंह शांति सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट के संरक्षक एवं संस्थापक सत्य प्रकाश सिंह, विद्यालय के ट्रस्टी डॉक्टर हनुमान सिंह (जनरल सर्जन) तथा डॉक्टर ज्योति सिंह (आई सर्जन) ने कहा कि फार्मासिस्ट चिकित्सा क्षेत्र की महत्वपूर्ण कड़ी है।

इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप, साइंस गैलरी लगाई गई। विद्यालय के 15 छात्रों ने रक्तदान किया जिससे किसी जरूरतमंद को रक्त देकर उसके जीवन को बचाया जा सके। उपस्थित लोगों ने भारत को मजबूत करने के लिए फार्मेसी को अच्छे मुकाम तक पहुंचाने का संकल्प लिया। संस्था के संस्थापक ने बच्चों को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की बधाई देते हुए अपने क्षेत्र में और परिश्रम करने को कहा, जिससे कि भारत में फार्मेसी का स्तर और सुधारा जा सके।