बस्ती: 8 अक्टूबर दिन रविवार को नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ द्वारा आयोजित किये जा रहे 12वें बस्ती मिनी मैराथन दौड़ की तैयारियों के सम्बन्ध में शहर स्थित एक होटल के सभागार में आयोजन समिति द्वारा बैठक की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से “बस्ती मिनी मैराथन” अनवरत अपनी सफलता को प्राप्त करता आया है, और बस्ती की पहचान बन गया है, जिसकी प्रशंसा स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है। 11 वर्षों के बस्ती के लोगों के साथ और सहयोग से आज यह कार्यक्रम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। पिछले 5 वर्षों में बस्ती प्रशासन का भी साझा प्रयास इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं युवाओं को एक अच्छा मंच प्रदान करने के लिए रहा है। इस वर्ष नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ द्वारा आयोजित हो रहे 12वें बस्ती मिनी मैराथन दौड़ की कोई सम्बद्धता शासन या प्रशासन से नहीं है।
गत वर्ष इस खेल कार्यक्रम में लगभग 5000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 10 राज्यों से आये प्रतिभागी भी शामिल हैं। बस्ती के लोगों के समर्थन और आशीर्वाद से यह कार्यक्रम पुनः अपनी सफलता को प्राप्त होगा। बस्ती मिनी मैराथन दौड़ में सिर्फ बस्ती जनपद ही नहीं बल्कि अन्य जिलों और राज्यों से भी प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है। दौड़ में 14 वर्ष और इस से ऊपर की उम्र के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। दौड़ के लिए प्रतिभागियों को पहले से पंजीकरण कराना होगा और प्रातः 6 बजे शास्त्री चौक पहुंचना होगा। महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में समान पुरस्कार प्रथम, द्वितीय और तृतीय क्रमशः 11000, 7500 और 5100 का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। इसके साथ ही खेल के लिए उपयोगी उपहार भी दिए जायेंगे।
इच्छुक प्रतिभागी www.bastimarathon.in पर विजिट कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं अथवा शास्त्री चौक के निकट आरकेबीके पेट्रोल पंप के निकट स्थित कार्यालय से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। प्रतिभागियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9161218800 है। बस्ती मिनी मैराथन दौड़ शास्त्री चौक से प्रारंभ होकर गांधीनगर होते हुए नेहरु चौक से मालवीय रोड से रौता चौराहे होते हुए सुभाष तिराहे से वी मार्ट से तहसील गेट होते हुए वापस शास्त्री चौक पर संपन्न होगी। दौड़ की कुल दूरी 6.5 किलोमीटर होगी।
प्रतिभागियों की मार्किंग, फर्स्ट ऐड और पानी के स्टाल दौड़ के मार्ग पर लगाये जायेंगे। कार्यक्रम में करीब 200 वालंटियर्स अलग अलग जिम्मेदारियां संभालेंगे। कार्यक्रम के प्रचार अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर से “बस्ती प्लॉगेथॉन” कार्यक्रम चलाया जाएगा, साथ ही साथ शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के खेल मैदानों और विद्यालयों में संपर्क स्थापित किया जाएगा और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जिले और आसपास के क्षेत्रों में प्रचार अभियान के माध्यम से खिलाड़ियों को जोड़ने का प्रयास करेंगे।