बस्ती: श्री अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मखौड़ा धाम में उत्साह है। हर्रैया विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में 13 जनवरी को परिक्रमा यात्रा निकाली जाएगी। यह परिक्रमा 84 कोसी परिक्रमा के प्रारंभ स्थल मखौड़ा धाम से चलकर प्रथम पड़ाव स्थल श्री रामरेखा मंदिर तक होगी। बुधवार को यह जानकारी देते हुए हर्रैया विधायक अजय सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या धाम के नवनिर्मित मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम निर्धारित है। उसी के निमित्त हर्रैया विधानसभा के अंतर्गत स्थित 84 कोसी परिक्रमा के प्रारंभ स्थल मखौड़ा धाम से प्रथम पड़ाव स्थल श्री रामरेखा मंदिर तक 13 जनवरी को परिक्रमा का कार्यक्रम रखा गया है।
उन्होंने कहा कि मखौड़ा धाम प्रभु श्री राम की जन्म स्थली के रूप में प्रसिद्ध है तो वहीं राम रेखा मंदिर गुरु वशिष्ठ के साथ ही भगवान श्री राम के पूरे परिवार से जुड़ा हुआ है जहां पर विवाह के उपरांत जनकपुर से लौटते समय श्री राम माता सीता सहित पूरे परिवार के साथ यहां रुके थे। उन्होंने 21 किलोमीटर की पैदल परिक्रमा में सभी राम भक्तों को शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि अयोध्या में इतना भव्य कार्यक्रम हो रहा है तो प्रभु श्री राम का जो मूल है मनवर नदी, मखौड़ा धाम, रामरेखा मंदिर इस ऐतिहासिक पौराणिक भूमि पर भी उत्सव होगा।