नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार (10 अप्रैल) को लोकसभा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 नाम हैं, जिनमें से उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर भी प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। बीजेपी ने चंडीगढ़ से संजय टंडन को टिकट दिया है और इस सीट से दो बार की सांसद किरण खेर का टिकट काटा गया है। किरण खेर 2014 और 2019 में दो बार लोकसभा चुनाव जीतीं।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से एस एस अहलुवालिया को टिकट दिया है। इस सीट से बीजेपी ने पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बाद में उन्होंने टिकट लौटा दिया था। इस सीट से टीएमसी ने एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है।
425 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है भाजपा
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा अब तक 425 से ज्यादा उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। 80 सीटों वाले यूपी में बीजेपी 74 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि 6 सीटों में से 2 पर सहयोगी रालोद, 2 पर अनुप्रिया पटेल का अपना दल चुनाव लड़ेगा। जबकि एक-एक सीट निषाद पार्टी और राजभर की पार्टी को दी गई है। भाजपा ने 74 में से अब तक 69 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है।