लखनऊ: अयोध्या में नवनिर्मित रामपथ और भक्तिपथ पर लगी लाइटें चोरी होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार मतलब हर तरफ अंधकार।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि -अयोध्या में चोरों ने की कानून-व्यवस्था की बत्ती गुल। इसीलिए जनता तो पहले ही कह रही थी, बिन बिजली के खड़ा है खंभा। भाजपा सरकार, मतलब अंधेर नगरी सब तरफ अंधकार। अयोध्या कहे आज का। नहीं चाहिए भाजपा।
उप्र-अयोध्या में चोरों ने की क़ानून-व्यवस्था की बत्ती गुल। इसीलिए जनता तो पहले ही कह रही थी, बिन बिजली के खड़ा है खंभा। भाजपा सरकार, मतलब अंधेर नगरी सब तरफ़ अंधकार।उप्र-अयोध्या में चोरों ने की क़ानून-व्यवस्था की बत्ती गुल। इसीलिए जनता तो पहले ही कह रही थी, बिन बिजली के खड़ा है खंभा। भाजपा सरकार, मतलब अंधेर नगरी सब तरफ़ अंधकार। बता दें कि रामपथ व भक्तिपथ पर लगी आधुनिक लाइटों के चोरी होने पर मामले में केस दर्ज कर लिया गया था और मामले की जांच की जा रही है।