BJP UP: यूपी में ब्राह्मणों को साधने का बीजेपी ने बनाया प्लान, जानिए

BJP UP: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी यूपी में मिशन 80 के लक्ष्य को साधने में जुट गई है। पिछले लोकसभा में हारी हुई सीटों पर बीजेपी विशेष फोकस कर रही है। वहीं, प्रदेश में ब्राह्मणों को साधने के लिए भी बीजेपी ने नया प्लान बनाया है।

यूपी में ब्राह्मणों को साधने के लिए बीजेपी ने राजस्थान के सीएम भजनलाल को मैदान में उतारा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज यूपी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे सीतापुर में लोकसभा क्लस्टर की बैठक मेँ शामिल होंगे। लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, मिश्रिख और हरदोई लोकसभा सीटों पर हो रही तैयारियों को वे परखेंगे. भजनलाल शर्मा आज सुबह 11.30 बजे नैमिष सीतापुर के चक्रतीर्थ मार्जन में संतो से मुलाक़ात करेंगे। दोपहर एक बजे सीतापुर में भाजपा की बैठक में भी शामिल होंगे। शाम को प्रबुद्धजन सम्मेलन को करेंगे सम्बोधित।