दो पक्षों के विवाद में जमकर चले ईंट-पत्थर

इलाज के दौरान घायल युवक की मौत

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले में मामूली विवाद में दो समुदाय में मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि ईंट पत्थर भी चले। इसके चलते एक पक्ष की तरफ से दो लोग घायल हो गए, जिसमें इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं, युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने उन्नाव-कानपुर मार्ग को जाम कर दिया। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी पहुंचे औरजाम को खुलवाया। चर्चा है कि एक पक्ष राम मंदिर के लिए चंदा मांग रहा था, इसी दौरान जय श्रीराम का नारा लगाने को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद हो गया। हालांकि, उन्नाव के एसपी सिद्धार्थ मीना ने कहा कि यह मामला धार्मिक नहीं है और न ही पीड़ित परिवार की तरफ से दी गई तहरीर में कोई ऐसी बात बात बताई गई है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई है।