लापरवाही बर्दाश्त नहीं, होली पर सभी रहें अलर्ट: ब्रजेश पाठक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सभी अस्पतालों और मेडिकल संस्थानों के अधिकारियों को अलर्ट रहने, इमरजेंसी सेवाएं चलाने और विशेष चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ और कर्मचारियों को भी मुस्तैद किया जाए। इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा होली में सड़क हादसे होते हैं। लोग कैमिकलयुक्त रंग का इस्तेमाल करते हैं। इससे त्वचा संबंधी समस्याएं होती हैं। तरह-तरह के पकवान खाने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की आशंका बढ़ जाती हैं। ऐसे में मरीजों को अस्पतालों में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए इलाज की पुख्ता व्यवस्था करें।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इमरजेंसी में जरूरी दवाओं का स्टॉक जुटा लें। अस्पतालों में डॉक्टर-कर्मचारी बेवजह छुट्टी न लें। उन्होंने कहा कि घायल व दूसरे मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए एंबुलेंस सेवाएं सजग रहें। जरूरतमंदों को जल्द अस्पताल पहुंचाया जाए। एंबुलेंस में ही घायलों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जाए।