बरेली: आंवला हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष व वार्ड सभासद ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। नगर अध्यक्ष रामवीर प्रजापति ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया, कुछ दिन पूर्व मोहल्ला खेड़े का मोबीन अवैध तमंचा लेकर घूम रहा था। इसी बात को लेकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए वहां से भगा दिया। तभी से वह उनसे रंजिश मानता है। आरोप लगाया वह लोगों से कहता फिर रहा है कि रामवीर प्रजापति ज्यादा हिंदूवादी बनता है, बहुत जल्द ही उसे उसके अंजाम तक पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने किसी अनहोनी घटना होने की आशंका से भी गुरेज नहीं किया। कोतवाल सतीश कुमार ने बताया, जांच कर दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।