सीएम योगी ने अडाणी के एम्यूनेशन कॉम्प्लेक्स का किया उद्घाटन, मिलेंगी 17000 नौकरियां  

कानपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर जिले में अडाणी ग्रुप के डिफेंस कॉरिडोर का उद्घाटन किया। उनके साथ सेना अध्यक्ष मनोज पाण्डेय भी मौजूद रहे। वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। सीएम योगी ने शूटिंग भी की।

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी को देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा माना जाता था। अब पीएम के नेतृत्व में विकास का इतिहास रच रहा है। 2017 से पहले यूपी में युवा तमंचे लहराते थे। अब उनके हाथों में टैबलेट है। पहले रंगदारी मांगी जाती थी अब पीएम स्वनिधि योजना मिलती है। पहले दंगे होते थे, कर्फ्यू लगता था, अब कांवड़ यात्राएं धूमधाम से निकलती हैं।

सीएम योगी ने कहा- बनाएंगे स्किल डेवलपमेंट सेंटर

सीएम योगी ने कहा कि कानपुर में IIT और HBTU के साथ मिलकर स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाया जाएगा। इस कॉरिडोर में हल्के एयरक्राफ्ट, तोप, AK-47, कार्बाइन, पिस्टल और स्नाइपर राइफल जैसे 41 हथियार बनाए जाएंगे। इजराइल की तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा। यह कानपुर में एशिया का सबसे बड़ा एम्यूनेशन कॉम्प्लेक्स (अस्त्र-शस्त्र निर्माण क्षेत्र) होगा। कानपुर के सांढ एरिया में अडाणी डिफेंस ग्रुप आधुनिक हथियार बनाएगा।

इस 250 एकड़ में 1500 करोड़ की लागत से डिफेंस कॉरिडोर तैयार किया गया है। यहां पर अभी पहले चरण का काम पूरा हुआ है। यूपीडा के अधिकारियों ने बताया कि घरेलू निर्माताओं ने कानपुर नोड में काफी दिलचस्पी दिखाई है। निवेशकों की मांग को देखते हुए दूसरे चरण के लिए लैंड बैंक बनाया जा रहा है। अथॉरिटी लैंडबैंक को 200 हेक्टेयर बढ़ाना चाहती है।

भारतीय सेना के लिए जरूरत के सभी हथियार बनेंगे

वहीं, अडाणी डिफेंस के चेयरमैन और सीईओ आशीष राजवंशी ने बताया कि भारतीय सेना के लिए जरूरत का सभी हथियार अडाणी ग्रुप बनाएगा। फर्स्ट फेज में स्माल वेपंस और कोरटेज बनाए जा रहे हैं। सेकेंड फेज में लार्ज और फिर थर्ड फेज में मिसाइल जैसे हैवी हथियार बनाए जाएंगे।