कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा, कहा- मोहब्बत से देंगे नफरत का जवाब

बापू के शहादत दिवस पर कांग्रेसियों ने गाया उनका प्रिय भजन

बस्ती: विकास क्षेत्रों में पिछले 4 दिनों से भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में की जा रही पदयात्रा का समापन महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर गांधी कला भवन में ‘रघुपति राघव राजाराम’ गा कर किया गया। जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय के आवाह्न पर इकट्ठा हुये कांग्रेसियों ने बापू की प्रतिमा के सामने उनका प्रिय भजन गाया और यहां से पदयात्रा निकाली जिसका समापन शास्त्री चौक पर राष्ट्रगान के साथ हुआ।

प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी दिलीप निषाद ने कहा, हिंसा और नफरती विचारधारा के समर्थकों ने बापू को आज ही के दिन हमसे छीन लिया था। तब से लेकर आज तक नफरत मोहब्बत से लड़ रही है और अहिंसा हिंसा से। राहुल गांधी की न्याय यात्रा का उद्देश्य भी यही है कि जनता अपने हक के लिये और संविधान की रक्षा के लिये लड़ना सीखे और आवाज बुंलद करे। जिलाध्यक्ष ने कहा महात्मा गांधी की शहादत बेकार नही जायेगी। अहिंसा के आगे हिंसा को घुटने टेकने पड़ेंगे। राहल गांधी करोड़ों देशवासियों की आवाज बनकर सड़कों पर उतरे हैं, उनकी मेहनत और संघर्ष एक दिन रंग लायेंगी और नफरती विचारधारा का अंत होगा।