स्पोर्ट्स डेस्क: विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चौथी जीत हासिल की है। टीम ने 27वें मुकाबले में न्यूजीलैंड को पांच रन से मात दे दी। इस जीत से ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल के और करीब आ गई है। टीम ने खाते में 6 मैच के बाद 4 जीत के बाद 8 अंक हैं।
शनिवार को धर्मशाला के मैदान पर न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.2 ओवर में 388 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 383 रन ही बना सकी। इस मैच में 771 रन बने, जो वर्ल्ड कप इतिहास के एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है।
रचिन रवींद्र ने जमाए दो शतक
ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से पहला वर्ल्ड कप मैच खेल रहे ट्रैविस हेड (109 रन) ने सेंचुरी जमाई। न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र (116 रन) शतकीय पारी खेली। वे 23 साल की उम्र में दो वर्ल्ड कप शतक जमाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर यह कारनामा कर चुके हैं।