सीएम योगी से मिलीं डीडीयू कुलपति प्रो पूनम टंडन, शैक्षणिक प्रगति से कराया अवगत

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरखनाथ मंदिर में शिष्टाचार भेंट कर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक एवं शोध क्षेत्रों में हो रही प्रगति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय की प्रगति एवं विकास में सरकार द्वारा निरंतर सहयोग की बात कही।

कुलपति ने पीएम-उषा के अंतर्गत प्राप्त होने वाले 100 करोड़ के अनुदान के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही 8 करोड़ की लागत से नए परीक्षा एवं मूल्यांकन भवन के निर्माण तथा करीब 4 करोड़ की लागत से संत कबीर छात्रावास की मरम्मत के कार्य की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। कुलपति ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की भी चर्चा की।

मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों द्वारा संचालित किए जाने वाले 64 स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज के बारे में भी कुलपति ने विस्तृत जानकारी दी। इन सर्टिफिकेट कोर्सेज को स्थानीय उद्योग को ध्यान में रख कर बनाया गया है तथा इनका संचालन उनकी साझेदारी से विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों में किया जाएगा।कुलपति ने विश्वविद्यालय की सड़कों की मरम्मत के लिए जीडीए की भेजे गए प्रस्ताव को भी मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया।