अमेठी: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर हुए अत्याचार और जमीन कब्जाने के आरोपों की जांच सीबीआई को सौंपने संबंधी कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश का बुधवार (10 अप्रैल) को केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने स्वागत किया है।
स्मृति ईरानी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहा कि एक लंबे अंतराल से ममता बनर्जी संविधान को नहीं बल्कि शेख शाहजहां का संरक्षण करती आ रही हैं। आज कोर्ट का यह आदेश स्वागत योग्य है जिसमें कहा गया कि संदेशखाली में जिन महिलाओं पर अत्याचार हुआ और जिन गरीबों की जमीनें लूटी गईं, वह सारे केस अब सीबीआई देखगी।
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि संदेशखाली की महिलाओं और गरीबों को विशेष इंसाफ दिलाने का यह पहला पड़ाव है। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल की इकाई ऐसे परिवारों को न्याय दिलाएगी, यह मेरा विश्वास है। उन्होंने संविधान के संरक्षण के लिए इस तरह का निर्णय लेने के लिए न्यायालय के प्रति आभार व्यक्त किया।