झमाझम बारिश से भीगा दिल्ली-NCR, गर्मी से मिली राहत

Pre Monsoon Rain in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह मौसम का मिजाज बदल गया। दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश होने से एनसीआर के लाखों लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सरिता विहार, मुनीरिका समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। तेज बारिश की वजह से कई स्थानों पर जलजमाव भी देखा जा रहा है।

मानसून आने से पहले बारिश

दिल्ली में मानसून से पहले की बारिश हो रही है, जिससे चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिली है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव आया है जिससे कि अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

बुधवार को भी हुई थी बारिश

इससे पहले दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बुधवार को आसमान में बादल छाये रहे जबकि कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण राष्ट्रीय राजधानी के मौसम में बदलाव आया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ-साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।

दिल्ली में पहुंच रहा है मानसून

मौसम विभाग का कहना है कि जून के अंतिम सप्ताह में मानसून आ सकता है। इसकी बारिश वजह से भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर में 29 जून को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 30 जून को मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि मानसून 29 या 30 जून को दिल्ली पहुंच सकता है। इस अवधि के दौरान दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हो सकती है।

पिछले साल 26 जून को आया था मानसून

दिल्ली में मानसून का आगमन आमतौर पर 27 से 29 जून के बीच होता है। आंकड़ों के अनुसार पिछले साल मानसून से दिल्ली में 26 जून को दस्तक दी थी जबकि 2022 की पहली मानसूनी बारिश 30 जून को दर्ज की गई थी। राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने बुधवार को सामान्य से दो डिग्री अधिक 39 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया।