DMK और कांग्रेस फैमिली पार्टियां, इनका एजेंडा झूठ बोलकर सरकार में बने रहना: पीएम मोदी

चेन्नई: तमिलनाडु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (10 अप्रैल) को वेल्लोर और कोयंबटूर के मेट्टुपालयम में जनसभा की। मेट्टुपालयम में उन्होंने कहा कि आज मैं देख रहा हूं कि पूरे तमिलनाडु में भाजपा ही छाई हुई है। हर कोई कह रहा है कि DMK की विदाई भाजपा और NDA के द्वारा ही होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि DMK और कांग्रेस जैसी ‘फैमिली’ पार्टियों का एक ही एजेंडा रहता है कि किसी भी तरह झूठ बोलकर सरकार में बने रहो। कांग्रेस ने इतने दशकों तक गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबी नहीं हटी। ये NDA सरकार है जिसने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।

डीएमके अहंकार में डूबी हुई पार्टी: प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके अहंकार में डूबी हुई पार्टी है। जब उनके एक नेता से हमारे युवा नेता अन्नामलाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अहंकार में कहा- अन्नामलाई, वह कौन हैं? और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। यह अहंकार तमिलनाडु की महान संस्कृति के खिलाफ है। तमिलनाडु के लोग इस अहंकार को कभी पसंद नहीं करेंगे।