लखनऊ: अयोध्या रेप कांड में मुख्य आरोपी मोईद खान का और राजू खान का 6 अगस्त को डीएनए सैंपल लिया गया था. अयोध्या जिला अस्पताल के डॉक्टर ने 6 अगस्त को दोनों आरोपियों का सैंपल लिया है. इस सैंपल को पीड़िता से लिए गए सैंपल से मिलाया जाएगा. वहीं अयोध्या जिले के सीएमओ संजय जैन ने कहा जो दोषी है और जेल में निरुद्ध है. उनके डीएनए सैंपल लेने के लिए मुझे डॉक्टर को एलाट करने का निर्देश मिला था. मैंने इससे संबंधित एक डॉक्टर से उनकी सैंपलिंग करवा दी है.
बता दें कि यूपी सरकार ने इस मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बात मान ली थी. सपा अध्यक्ष ने आरोपियों के डीएनए टेस्ट कराने की मांग की थी. अयोध्या में 12 साल की बच्ची से रेप के मामले में दोनों आरोपी इन दिनों अयोध्या की जेल में बंद हैं. पुलिस अब दोनों आरोपियों मोईद खान और राजू का डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल ले चुकी है. डीएनए एफएसएल रिपोर्ट को कोर्ट में दाखिल किया जायेगी.
पीड़िता का लखनऊ के KGMU में हो रहा इलाज
अयोध्या में कथित रेप की शिकार 12 वर्षीय नाबालिग लड़की को सोमवार दोपहर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के स्त्री रोग विभाग में भर्ती कराया गया था. लखनऊ में रेप पीड़िता का इलाज किया जा रहा है और वह विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में है.केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने कहा है कि पीड़िता की हालत स्थिर है. विशेषज्ञों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है. उपचार सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है. अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन ने सोमवार को कहा था कि पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया है.
अखिलेश यादव ने की थी DNA टेस्ट की मांग
बता दें कि अयोध्या रेप कांड का आरोपी मईद खान सपा नेता है और इसे लेकर बीजेपी सपा पर हमलावर है. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव की डीएनए वाली मांग को लेकर भी बीजेपी सपा पर सवाल खड़ी कर रही हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है. उनका DNA टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए. वहीं सपा के पूर्व विधायक पवन पांडे ने तो इस मामले में पीड़िता की मां की भी नार्को टेस्ट की मांग की थी.