नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर बुधवार सुबह सात बजे प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंची। यह छापेमारी संजय सिंह के दिल्ली आवास में हो रही है। बताया जा रहा है कि लगभग 7-8 अधिकारी आबकारी नीति मामले में छानबीन कर रहे हैं, क्योंकि चार्जशीट में उनका भी नाम है।
आप सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी पर उनके पिता का कहना है कि विभाग अपना काम कर रहा है, हम उनका पूरा सहयोग करेंगे। मैं उस समय का इंतजार करूंगा, जब उनको क्लीयरेंस मिल जाएगी।
24 मई को संजय सिंह के करीबियों के यहां हुई थी छापेमारी
ईडी ने इससे पहले 24 मई को इसी मामले में संजय सिंह के करीबियों के यहां छापेमारी की थी। उस वक्त संजय सिंह ने कहा था कि मैंने ED की फर्जी जांच को पूरे देश के सामने उजागर किया। आज ईडी ने मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर छापा मारा है। सर्वेश के पिता कैंसर से पीड़ित हैं, ये जुर्म की इंतिहा है। चाहे जितना जुर्म करो लड़ाई जारी रहेगी।