चुनाव की तिथियों को ध्यान में रखकर जारी किया जाए परीक्षा टाइम टेबल: कुलपति प्रो पूनम टंडन

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन की अध्यक्षता में अधिष्ठाता, विभाग अध्यक्ष एवं अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में निर्णय लिया गया कि स्नातक तथा परास्नातक की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 अप्रैल से प्रारंभ होंगी।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि परास्नातक के चौथे सेमेस्टर तथा स्नातक के छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं को पहले कराया जाए जिससे पास-आउट होने वाले विद्यार्थियों का परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जा सके। इसके साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चुनाव की तिथियां को ध्यान में रखते हुए परीक्षा का टाइम टेबल जल्द से जल्द घोषित किया जाए।

बैठक में कुलपति प्रो पूनम टंडन ने विभागाध्यक्ष तथा संकायाध्यक्ष से विभिन्न पाठ्यक्रमों के पठन-पाठन की भी जानकारी ली। कुलपति ने कहा कि सभी विभाग अध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि पाठ्यक्रम जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। इसके साथ ही आंतरिक मूल्यांकन भी समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए। बैठक में यह भी चर्चा की गई की सम सेमेस्टर की स्नातक परीक्षाओं तथा परास्नातक परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों का प्रारूप पिछली विषम सेमेस्टर में कराई गई परीक्षाओं के अनुरूप ही होगा।