Fatehpur: असोथर में एक दिन की थानाध्यक्ष बनीं कक्षा आठ की छात्रा

फतेहपुर: पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के नेतृत्‍व में फतेहपुर में एक के बाद एक शानदार कार्य हो रहे हैं। इसी क्रम में असोथर थाने में उत्‍साहजनक कार्य हुआ है। दरअसल, यहां के थानाध्‍यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या ने कक्षा आठ की छात्रा को एक दिन का कार्यवाह थानाध्‍यक्ष बनाया है। ऐसा करके प्रमोद मौर्या ने एक बार फिर मित्र पुलिस की छवि को मजबूत किया है। हर कोई उनके इस कार्य की सराहना कर रहा है।

इन दिनों मिशन शक्ति फेज-4 को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नित नए प्रयोग और जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। असोथर में भी थानाध्‍यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या ने कुछ नया और बेहतर करने का प्रयास किया। मिशन शक्ति के क्रम में ही कस्‍तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं असोथर थाने में जा पहुंचीं। फिर क्‍या था, यहां पर मौजूद थानाध्‍यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या ने सभी का स्‍वागत किया। साथ ही कक्षा आठ की छात्रा पूर्णिमा को एक दिन का कार्यवाह थानाध्‍यक्ष बनाया।

छात्राओं को दी गईं कई जानकारियां

पूर्णिमा ने असोथर थानाध्‍यक्ष की कुर्सी पर बैठकर जन सुनवाई की और पुलिसककर्मियों को निर्देशि‍त किया। पुलिस का ऐसा स्‍वभाव देखकर छात्राओं ने थाना परिसर के कार्यालय और कार्यप्रणाली को समझने की जिज्ञासा जताई। यह देखकर थानाध्‍यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या ने अपनी ओर से ही सभी को थाना परिसर का भ्रमण करने का आमंत्रण दिया। इसके बाद प्रधानाचार्य शैल तिवारी सहित सभी छात्राओं ने घूम-घूम कर थाना परिसर का भ्रमण किया और जानकारी ली। इनमें छात्राओं ने थाना कार्यालय, महिला हेल्‍प डेस्‍क, साइबर हेल्‍प डेस्‍क, सीसीटीएनएस ऑफिस, हवालात और आवास को देखा और समझा। इस दौरान थाने के सभी पुलिसकर्मी और स्‍टॉफ मौजूद रहा।

“पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मिशन शक्ति के तहत छात्राओं म‍हिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना परिसर में कस्‍तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं का आना हुआ, जिसमें पूर्णिमा को एक दिन का कार्यवाह थानाध्‍यक्ष बनाया गया। साथ ही सभी छात्राओं को 1090, 1098, 1076, 108, 181, 102, 112 के बारे में विस्‍तार से बताया गया, जिससे छात्राओं कब और किस समय कौन सा नंबर डायल करना है।”

प्रमोद मौर्या, थानाध्‍यक्ष

थाना असोथर, फतेहपुर।