फतेहपुर: एक ओर जहां नवरात्रि की सुरक्षा व्यवस्था पर जिला प्रशासन और पुलिस नजर बनाए हुए हैं तो वहीं, प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर भी तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी को लेकर सदर तहसील में उप जिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी के नेतृत्व में बड़ी बैठक हुई। इसमें मजिस्ट्रेट विजय प्रकाश तिवारी ने अध्यक्षता करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बैठक में पुलिस, नगर पालिका, नगर पंचायत, बीडीओ सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिले में डीएम सी इंदुमती और एसपी उदय शंकर सिंह के नेतृत्व में शांतिपूर्ण पर्व मनाया जा रहा है। पुलिस लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में गस्त कर लोगों के संपर्क में बनी है। उधर, दूसरी ओर जैसे-जैसे नवरात्रि के बाद प्रतिमा विसर्जन का दिन आ रहा है, उसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मजिस्ट्रेट विजय प्रकाश तिवारी ने महत्वपूर्ण बैठक कर निर्देश दिए। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में जेसीबी से गढ्ढे कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बिजली, पानी और यातायात दुरूस्त करने को कहा है।
इन थानों को मिली सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी
इस बैठक में खंड विकास अधिकारी भिटौरा, बहुआ, हसवा के साथ ही ईओ नगर पालिका फतेहपुर, असोथर नगर पंचायत के ईओ प्रतिनिधि मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी असोथर, हुसैनगंज, ललौली, थरियांव, मलवां थाने की रहेगी। विसर्जन स्थल पर कोई गड़बड़ी ना हो, इसके लिए लगातार बैठक कर तैयारियों को दुरूस्त किया जा रहा है।
मजिस्ट्रेट विजय प्रकाश ने किया निरीक्षण
प्रतिमाओं का कुशल विसर्जन हो, इसके लिए मजिस्ट्रेट विजय प्रकाश ने भिटौरा का भौतिक निरीक्षण किया। यहां पर प्रतिमाओं के आने-जाने वाले मार्ग को देखने के साथ ही पेयजल और बिजली की व्यवस्था को देखा। मौके पर गोताखोर और बचाव दल को मौजूद रहने के निर्देश भी दिए। मजिस्ट्रेट विजय प्रकाश ने बताया कि आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था के लिए उपचार मौजूद रहेगा। साथ ही एंबुलेंस भी रहेगी।