फतेहपुर: लाखों की सिक्योरिटी मनी जमा, फिर भी बिजली विभाग के नखरे नहीं हो रहे कम

सीएम और यूपीपीसीएल से शिकायत की गई शिकायत

फतेहपुर: फतेहपुर का बिजली विभाग उद्यमियों से लाखों रुपये की सिक्योरिटी मनी जमा कराने के बाद भी बिजली बिल जमा करने के लिए दिन में कई बार फोन कराता है। ऐसा तब है जब बिजली बिल जमा करने की अंतिम तिथि भी नहीं बीती है। बिजली विभाग के इस कृत्य पर उद्यमियों ने नाराजगी जताई है। तो वहीं मामले पर लउभा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने एक्स पर ट्वीट कर सीएम और यूपीपीसीएल से शिकायत की है।

फतेहपुर में मलवाँ औद्योगिक क्षेत्र आता है। जहां पर उद्यमी अपनी यूनिट (इकाई) लगाकर सरकार को प्रति माह, प्रति वर्ष कई प्रकार के टैक्स देते हैं। साथ ही रोजगार और जिले की आर्थिक उन्नति में भी बड़ा योगदान दे रहे हैं। इकाई लगने के बाद उत्पाद के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है। इस जरूरत को बिजली विभाग से पूरा किये जाने का प्रयास होता है। इसके लिए नियमानुसार लोड कनेक्शन और सभी नियमों को पूरा करने के बाद बिजली कनेक्शन होता है। उल्लेखनीय है कि औद्योगिक क्षेत्र में कम से कम 500 से 800 किलोवाट और इससे ज्यादा के कनेक्शनधारी मौजूद हैं।

Fatehpur News

किसी कारणवश बिजली बिल समय पर न जमा हो पाए तो उसके लिए भी 2200 रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से अतिरिक्त सिक्योरिटी मनी भी जमा होती है। जो लोड के अनुसार कम से कम लाखों रुपये में होती है। इतना ही नहीं औद्योगिक क्षेत्र में बिजली बिल का भुगतान 11 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से किया जाता है। साथ ही कुल कनेक्शन लोड का 75 प्रतिशत न्यूनतम बिजली का बिल भी जमा किया जाता है। इसके बाद भी बिजली विभाग बिल जमा करने के लिए उद्यमियों को लगातार फोन कर रहा है। जबकि सितंबर माह में जमा होने वाले बिल की अंतिम तिथि भी नहीं निकली। ऐसे में रिटर्न दाखिल करने में जुटे उद्यमियों को अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ रही है।

Fatehpur News

औद्योगिक क्षेत्र में गीता फूड प्रोडक्ट, बीडीआरडी फ्लोर मिल, बलबरीन, भोलेबाबा ऑर्गेनिक डेयरी फूड प्रोडक्ट सहित कई इकाइयों के निदेशकों ने फतेहपुर लघु उद्योग भारती के समक्ष मामला उठाया। लउभा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बताया कि फोनकॉल को लेकर बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों को अवगत कराया गया है। जिलाध्यक्ष ने बताया, उद्यमी समय पर अपना बिजली का बिल जमा करते हैं। इस बार 30 सितंबर तक टैक्स फाइल करने की अंतिम तिथि है। इसलिए टैक्स जमा करने को लेकर बड़ी व्यस्तता है। अब उसमें भी दिन में कई बार बिजली बिल जमा करने के लिए फोन किये जा रहे हैं। जबकि बिजली जमा होने की अंतिम तिथि भी नहीं निकली है। ऐसे में उद्यमियों का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। यदि बिजली बिल समय से न जमा हो तो विभाग हमारी सिक्योरिटी मनी जब्त कर ले, लेकिन ऐसे उत्पीड़न न करे।

Fatehpur News

“मलवाँ औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों के पास कौन फोन कर रहा है इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन अब मामला संज्ञान में आया है, मैं पता करवाता हूँ, वैसे भी उद्यमियों का बिल समय से जमा हो जाता है, ऐसे में विभाग को उद्यमियों से कोई दिक्क़त नहीं है।”

प्रमोद अग्निहोत्री,
अधीक्षण अभियंता विद्युत, फतेहपुर।