बस्ती: रविवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक दयाराम चौधरी के नेतृत्व में कटरा स्थित संत गाडगे की प्रतिमा की साफ सफाई के साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में नगर पंचायत गनेशपुर क्षेत्र के शंकरनगर चौराहा और पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर झाडू लगाकर साफ-सफाई किया।
पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने स्वच्छता अभियान के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर समूचे देश में स्वच्छता अभियान अभियान की निरन्तरता जारी है। उन्होंने महात्मा गांधी के बाद एक बार फिर से स्वच्छता का पुर्नजागरण किया है। इस अभियान में दलों से ऊपर उठकर सबको जुड़ना चाहिये।