फतेहपुर: फतेहपुर पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के नेतृत्व में भाजयुमो महामंत्री के घर हुई चोरी के खुलासे का दावा किया है। एएसपी के अनुसार कोतवाली इंस्पेक्टर समशेर बहादुर सिंह ने बड़ा गुडवर्क किया है। उनके इस कार्य में राधानगर थाना और सर्विलांस टीम ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। फतेहपुर पुलिस ने पिछले कई दिनों से हो रही चोरी पर अंकुश लगाते हुए 42 वर्षीय आरोपी अशोक बेलदार को गिरफ्तार किया है। एएसपी ने प्रेस वार्ता कर मामले पर विस्तार से जानकारी दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने आरोपी अशोक बेलदार के खिलाफ कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने कोतवाली थानाक्षेत्र में लगातार चोरी की तीन घटनाओं को अंजाम दिया है। उसने 27 अगस्त को सबसे पहले भिटौरा चौराहा स्थित विशौली के रहने वाले शैलधर के यहां ताला तोड़कर चोरी की। इसके बाद उसने 30 सितंबर को जेल रोड स्थित साई सिटी में रहने वाले भाजयुमो महामंत्री प्रसून तिवारी के यहां दिन दहाड़े लाखों के ज़ेवर और रुपये की चोरी की।
यह भी पढ़ें: फतेहपुर: भाजयुमो महामंत्री के घर चोरी में CCTV फुटेज के सहारे अपराधी खोज रही पुलिस
आरोपी के पास से बरामद हुईं ये चीजें
इसके बाद आरोपी अशोक बेलदार ने 22 सितंबर को जयराम नगर के रहने वाले श्रीप्रकाश के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामले पर पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। गौरतलब है कि पुलिस को प्रसून तिवारी के यहां से एक आरोपी का सीसीटीवी फुटेज मिला तो पुलिस के लिए राह आसान हो गई। पुलिस ने आरोपी अशोक बेलदार के पास से सोने-चांदी के आभूषण, 11 हजार 500 रुपये बरामद किए हैं।
राधानागर और सर्विलांस से मिली मदद
कोतवाली पुलिस को राधानगर और सर्विलांस टीम की बड़ी मदद मिली। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पड़ताल की तो भिटौरा बाईपास से अशोक बेलदार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना पता बेलदरिया बकारगंज बताया। पुलिस की पड़ताल में आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार करने में राधानगर थाने से उप निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव कॉन्स्टेबल आकाश पाल, कोतवाली से निरीक्षक समशेर बहादुर सिंह, उनकी टीम और सर्विलांस से कॉन्स्टेबल सनत कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।