रोडवेज में नौकरी का सुनहरा अवसर, जानिए कितना मिलेगा वेतन

Jobs in UP: रोज़गार की तलाश कर रहे युवकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, चालकों की कमी दूर करने के लिए यूपी रोडवेज अब डिपो और बस स्टैंड स्तर पर भर्ती कैंपों का आयोजन करेगा। बरेली रीजन में रोडवेज को संविदा पर कम से कम 450 चालकों की जरूरत है। इनमें 125 चालकों की जल्द से जल्द भर्ती करने का दबाव है। संविदा पर भर्ती प्रक्रिया एक माह से चल रही है, लेकिन चालक नहीं मिल रहे। अब प्रत्येक डिपो पर सोमवार और शुक्रवार को चालकों की भर्ती की जाएगी।

रोडवेज में संविदा चालकों की भर्ती प्रक्रिया अब तक मुख्यालय स्तर पर ही पूरी होती थी। समय-समय पर चालकों की भर्ती न होने के कारण संख्या कम होती गई। इन दिनों पूरे प्रदेश में चालकों की कमी है। रीजन के बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो को कम से कम 450 चालक चाहिए। चालकों की कमी के कारण लंबे रूटों की बसों पर भी दो के स्थान पर एक ही चालक को भेजा जा रहा है।

नई बसों का बेडा तैयार

चारों डिपो के बेड़ों में अब बमुश्किल 10-12 फीसदी ही पुरानी बसें हैं। रोडवेज के पास नई बसों का बेड़ा तैयार है, लेकिन चालक न होने के कारण सभी बसें नहीं दौड़ पा रहीं। चालकों की भर्ती के लिए मुख्यालय से डिपो स्तर पर सोमवार और शुक्रवार भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। इसके अलावा तहसील मुख्यालयों के बस अड्डों पर कैंप लगाने के आदेश भी दिए गए हैं। जिम्मेदारी संबंधित एआरएम को दी गई है।

योग्तायें

संविदा चालक के लिए कक्षा आठ पास होना आवश्यक है। उसके पास कम से कम दो साल पुराना वैध हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। लंबाई कम से कम पांच फुट तीन इंच होनी चाहिए। आवेदन के साथ पूरा नाम और पता, माता-पिता का नाम, आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति, ड्राइविंग लाइसेंस की छायाप्रति देना अनिवार्य होगा।

वेतन और प्रोत्साहन

संविदा चालक के लिए माह में 22 दिन ड्यूटी और पांच हजार किमी पूरे करने पर तीन हजार रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके अलावा चालक को न्यूनतम 12450 रुपये वेतन और रात्रि भत्ता का भुगतान अलग से दिया जाएगा।

क्या कहते हैं अधिकारी

सेवा प्रबंधक धनजीराम ने बताया कि बरेली रीजन को कम से कम 450 चालकों की जरूरत है। संविदा पर भर्ती के लिए डिपो और तहसील मुख्यालय स्तर के बस स्टैंडों पर कैंप लगाने का आदेश दिया गया है। जून के अंत तक कम से कम 125 चालकों की भर्ती का लक्ष्य है। चारों एआरएम को जिम्मेदारी दी गई है।

रोडवेज को दो माह में 125 और नई बसें मिलेंगी

रीजन के चारों डिपो में अब पुरानी बसों की संख्या महज 15 फीसदी के करीब है। रीजन को लगभग हर माह 25 नई बसें मिल रही हैं। दो माह में 215 और नई बसें मिलनी हैं। इनमें 25 बसें जून के अंत तक मिल जाएंगी। मुख्यालय स्तर से लगातार नई बसों का आवंटन किया जा रहा है।