होली: यूपी पुलिस का सहयोग करेगी पीएसी, जानिए क्या है प्लान

लखनऊ: रंगों के त्यौहार होली नज़दीक है. ऐसे में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी पुलिस के कन्धों पर है. उत्तर प्रदेश पुलिस होली के मद्देनज़र सक्रीय नज़र आ रही है. होली पर यूपी में सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किये गए हैं.

क़ानून व्यवस्था के लिए जिलों को 51 कंपनी पीएसी की दी गई हैं. 22 मार्च से 27 मार्च तक क़ानून व्यवस्था संभालने में पीएसी की टुकडियां यूपी पुलिस का सहयोग करेंगी. वहीँ, रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के लिहाज से पीएसी की टुकड़ियों को तैनात किया जायेगा. डीजीपी मुख्यालय ने इकसे निर्देश भी जारी कर दिए हैं.