जयंत चौधरी ने खरीदे नींबू और हरी मिर्च, कहा- ‘तीखे नोक झोंक के लिए…’

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच तमाम सियासी दल एक दूसरे पर तीखे हमले करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं पश्चिमी यूपी में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच भी जमकर जुबानी जंग चल रही है. इस बीच रालोद प्रमुख जयंत चौधरी इस इसमें नींबू मिर्च का तड़का लगाते हुए दिखाई दिए.

यूपी की मेरठ लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो एक ठेले वाले से ककड़ी और खीरा खरीदते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बीच उनके समर्थक भी जयंत के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.

जयंत चौधरी ने अपनी दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जो अब जमकर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में उनकी सादगी लोगों को बहुत पसंद आ रही है. जयंत एक आदमी की तरह ठेले वाले से ककड़ी और खीरा ख़रीदते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विरोधी दलों पर छिड़का नींबू मिर्च

जयंत ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विरोधी दलों पर निशाना साधा और कहा कि वो चुनाव में तीखी नोंक-झोंक के लिए नींबू और हरी मिर्च ले रहे हैं. रालोद नेता ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘मेरठ में दुकान से ककड़ी, खीरा ख़रीदा और राजनीतिक मंच के तीखे नोक झोंक के लिए थोड़ा नींबू और हरी मिर्च भी!’

समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हो गए हैं. रालोद एनडीए गठबंधन में दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ ही है. मेरठ सीट बीजेपी के खाते में हैं. इस सीट से बीजेपी ने प्रसिद्ध पौराणिक सीरियल रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट दिया है. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भी पश्चिमी यूपी की तमाम सीटों पर बीजेपी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.