नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उनके कई करीबी कारोबारियों पर ईडी ने एक्शन लिया है। ईडी ने कारोबारियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है, ये छापेमारी अभी भी जारी है। ईडी करीब आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है उनका राजनीतिक गलियारों में मजबूत कनेक्शन है।
जानकारी के मुताबिक ईडी अवैध खनन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची समेत राजस्थान में करीब दस से ज्यादा ठिकानों पर तलाशी ले रही है। इनमें सीएम सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद का नाम भी शामिल है, उनके घर भी छापेमारी की गई है। हजारीबाग डीएसपी राजेंद्र दुबे, साहिबगंज के जिलाधिकारी राम निवास के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।