लखनऊ: यूपी में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 26 और 27 अगस्त को पूरे प्रदेश में 24 घंटे कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि इस सन्दर्भ में आवश्यक निर्देश दिये जा चुके है।
उन्होंने विद्युत अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा है कि कृष्ण जन्माष्टमी पर झांकियां आदि सजाई जाती हैं इसलिये जनता की सुविधा को देखते हुये सभी क्षेत्रों को अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।