निर्माणाधीन हाउसिंग सोसाइटी का एक हिस्सा गिरा, हादसे में एक बच्चे समेत दो की मौत

अंतरिक्ष बिल्डर की साइट पर अपार्टमेंट की मल्टीलेवल पार्किंग का चल रहा था काम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर रात एक निर्माणाधीन एक इमारत गिरने और वहां काम कर रहे मजदूरों की पांच झोपड़ियां दब गईं। इस हादसे में 35 वर्षीय एक व्यक्ति और एक शिशु समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक देर रात निर्माणाधीन इमारत के एक हिस्से के गिरने से मलबे के नीचे 12 लोग दबे हुए थे। जिनमें से सभी को देर रात 2 बजे तक बाहर निकाल लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के पीजीआई के सेक्टर-12 इलाके में कालिंदी पार्क के पास गुरुवार रात करीब 11:30 बजे निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा अचानक गिर गया। बताया जा रहा है कि मजदूरों की पांच झोपड़ियां इसकी चपेट में आने से 12 लोग मलबे में दब गए। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने देर रात तक किसी तरह सभी को मलबे से निकालकर ट्रॉमा-2 में भर्ती कराया। मृतकों की पहचान प्रतापगढ़ निवासी मुकादम (35) और उनकी दो महीने की बेटी आयशा के रूप में हुई है। एडीसीपी ईस्ट अली अब्बास ने बताया कि अंतरिक्ष एब्रिल ग्रीन नाम का एक अपार्टमेंट बन रहा है और कई मजदूरों ने बगल की सड़क पर पांच झोपड़ियां बना ली हैं, जहां वे अपने परिवार के साथ रह रहे हैं।

बताते चलें कि अंतरिक्ष बिल्डर की साइट पर अपार्टमेंट की मल्टीलेवल पार्किंग का काम चल रहा था। इसी दौरान बिल्डिंग का बेसमेंट धंस गया और मिट्टी के नीचे मजदूर दब गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद है। अभी तक अपार्टमेंट मालिक पर केस दर्ज नहीं हुआ है। मुकादम नाम के व्यक्ति और बेटी आयशा की मौत हो गई है। वहीं अभिजीत कुमार, चंदन कुमार, रुकसाना गंभीर घायल हैं। गोलू, अफसाना, लालबाबू और 4 अन्य को भी चोट आई हैं।