पूर्व विधायक पवन पांडे को STF ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का आरोप

लखनऊ: यूपी पुलिस की एसटीएफ विंग ने अंबेडकर नगर के पूर्व विधायक पवन पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। धोखाधड़ी कर जमीन कब्जा मामले में विधायक की गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि पवन पांडेय शिवसेना के टिकट पर विधायक रह चुके हैं। यूपी एसटीएफ ने अंबेडकरनगर जिले के पूर्व विधायक पवन पांडेय को बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया कि पवन पांडेय को अंबेडकरनगर अकबरपुर कोतवाली में धोखाधड़ी, दस्तावेजों में हेराफेरी और साजिश के तहत पिछले वर्ष दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि पवन पांडे के भाई राकेश पांडे जलालपुर से समाजवादी पार्दी से सांसद हैं, जबकि उनका भतीजा रितेश पांडे अंबेडकरनगर सीट से बीएसपी से सांसद है।