लखनऊ: राजधानी स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में दीपावली के एक दिन बाद दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा। 14 नवंबर यानी बाल दिवस के दिन 5,252 दर्शकों द्वारा प्राणी उद्यान का भ्रमण किया गया। त्योहार केवल मनुष्यों के लिए ही नहीं अपितु वन्य जीवों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं और दर्शकों की भारी भीड़ ने यह सिद्ध भी कर दिया। इससे पूर्व 15 अगस्त, 2023 को लगभग 15,000 दर्शकों द्वारा प्राणी उद्यान का भ्रमण किया गया था। इस वर्ष में यह दूसरी बड़ी संख्या है।
प्राणी उद्यान की निदेशिका अदिति शर्मा ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि प्राणी उद्यान के वन्य जीवों का यह आकर्षण ही है जो दर्शकों को अपनी ओर खींच लाता है। आप सभी दर्शकों को जब भी मौका मिले तो प्राणी उद्यान में उपलब्ध सुविधाओं का आनंद लेने हेतु आपका सदैव स्वागत है।