मेरठ: रिटायर्ड 81 वर्षीय प्रोफेसर की दम घुटने से मौत हो गई. मेरठ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मानसरोवर कॉलोनी में रहने वाली रिटायर्ड प्रोफेसर मीना शर्मा के कमरे में सर्दी से बचाव के लिए रूम हीटर लगा था. कमरे में वेंटीलेशन का इंतजाम नहीं था. सुबह काम वाली घर पहुंची तो प्रोफेसर के कमरे का दरवाजा बंद था. उसने खिड़की से झांककर देखा तो वह अचेत अवस्था में अंदर पड़ी थीं.
रिटायर्ड प्रोफेसर के पति मिट्ठन लाल शर्मा ने बताया कि वह गांव गए हुए थे. उनकी पत्नी मीना शर्मा आरजी डिग्री कॉलेज में अंग्रेजी विभाग की एचओडी रहीं हैं. 2002 में वह रिटायर्ड हुईं थीं. कई दिनों से दोनों की बात फोन पर नहीं हुई थी. बीते दिन स्थानीय लोगों को घर से बदबू आने लगी तो उन्होंने पुलिस को फोन किया था. पुलिस ने घर के अंदर जाकर देखा तो उनका शव बाथरूम में पड़ा था. शव से बदबू आ रही थी. इतना ही नहीं शव को चूहों ने भी कुतर दिया था.
बुजुर्ग की दर्दनाक मौत की वजह बंद रूम में हीटर का चलना माना जा रहा है. मिट्ठन लाल ने पत्नी के शव का पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया. उन्होंने बताया कि उनके एक बेटे कनाडा में काम करते हैं. उन्हें सूचना दे दी गई है.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आवाज देने के बावजूद कोई उत्तर न मिलने पर पुलिस ने पड़ोसियों की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़ा. वीडियोग्राफी भी कराई गई. रूम में हीटर चल रहा था. कमरे से अटैच बाथरूम भी था. मीना यहां जमीन पर पड़ी हुईं थीं.