यूपी में स्कूलों के खुलने व बंद होने का नया समय हुआ तय, जानिए नई टाइमिंग

लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े उत्तर प्रदेश के स्कूल सुबह के 8 से शुरू होकर दोपहर के 2 बजे तक चलेंगे. अपने स्तर से बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समय में बदलाव नहीं किया जा सकेगा. मंगलवार को ही बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल द्वारा सभी बीएसए को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए.

बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से कहा गया कि अपरिहार्य स्थिति में निदेशक के संज्ञान में मामला लाने के बाद ही किसी तरह का निर्णय ले पाएंगे. पिछले कुछ दिनों में कुछ जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने बढ़ रही गर्मी को आधार बताकर अपने जिले के स्कूलों में समय बदल दिया था, इसी के बाद कई जिलों में भी स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव करने की जाने लगी थी. जिस पर निदेशक द्वारा ये निर्देश जारी किए गए हैं.

तापमान में वृद्धि

प्रदेश में लगातार तापमान में वृद्धि होती जा रही है. मंगलवार की बात करें तो लखनऊ का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. डीएम ने लखनऊ में सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गर्मी और हीट वेव (लू) से सुरक्षा रहने और बचाव को लेकर इंतजाम तय कराए जाएं. अधिकारियों को डीएम सूर्यपाल गंगवार ने प्राथमिक स्कूलों, इंटर के साथ ही डिग्री कॉलेजों के समय को बदलने के भी निर्देश दिए हैं. बाहर खेलकूद व छात्रों की अन्य गतिविधियां न कराएं. हीटवेव से बचाव, सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यकम का आयोजन किया जाए. जिसमें जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के सहयोग लें.