नई दिल्ली: श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन इस मामले को अब अप्रैल तक के लिए अदालत द्वारा टाल दिया गया है। हिंदू पक्ष की एडवोकेट रीना एन सिंह ने बताया कि इस मामले की सुनवाई अब अप्रैल में होगी। ज्ञात हो कि मस्जिद कमेटी ने ईदगाह के सर्वे को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। जिस पर पिछली तारीख पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी, साथ ही साथ हिंदू पक्ष को नोटिस जारी किया गया था, मस्जिद कमेटी ने इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश को भी चुनौती दी है जिसके अनुसार इस मामले से जुड़े हुए सभी विवादों की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी। कथावाचक कौशल किशोर महाराज की एडवोकेट रीना एन. सिंह के अनुसार उन्होंने शाही ईदगाह के इंस्पेक्शन, फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी के लिए जो प्रार्थना पत्र इलाहाबाद हाईकोर्ट में डाला है उस पर जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है। इस प्रकार से यह स्पष्ट है कि मथुरा के मामले पर सुप्रीम कोर्ट से कोई ठोस निर्णय देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद ही आएगा। रीना सिंह ने बताया की कल यानी 30 जनवरी को इस मामले की एक अहम सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति मयंक जैन की अदालत में होगी।