नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस में बीते ढाई साल से जंग जारी है। इसी बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (23 अगस्त) को यूक्रेन पहुंचे। यहां राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ बैठक में मोदी ने कहा कि भारत हमेशा से शांति के पक्ष में रहा है। मैं कुछ दिन पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिला था तब मैंने मीडिया के सामने उनकी आंख से आंख मिलाकर कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है।
पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच यूक्रेन के मैरिंस्की पैलेस में करीब तीन घंटे बैठक हुई। इस बैठक में दोनों देशों के बीच कृषि, चिकित्सा, संस्कृति और मानवीय सहायता में सहयोग के लिए कुल चार समझौते हुए हैं। बैठक के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दोनों नेताओं ने भारत के रूस से तेल खरीदने पर भी बात की। इससे पहले मोदी जेलेंस्की के साथ यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचे, जहां उन्होंने जंग में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी।
मोदी यूक्रेन पहुंचने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री
सन् 1991 में सोवियत संघ के टूटने के बाद यूक्रेन की स्थापना हुई थी। तब से लेकर आज तक कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन नहीं गया था। नरेंद्र मोदी यूक्रेन दौरे पर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। PM मोदी और जेलेंस्की के बीच ये चौथी मुलाकात थी। पहली बार दोनों नेता नवंबर 2021 में स्कॉटलैंड के ग्लासगो में COP26 जलवायु सम्मेलन में मिले थे। इसके बाद दोनों मई 2023 में जापान के हिरोशिमा में G7 शिखर सम्मेलन में मिले। 14 जून 2024 को इटली में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन में भी मुलाकात हुई थी।