वॉरसॉ: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अगस्त को दो दिन के पोलैंड दौरे पर पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद वे नवानगर के जाम साहब दिग्विजयसिंहजी रणजीतसिंहजी जाडेजा के स्मारक पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।
Jestem niezmiernie wzruszony gorącym przyjęciem przez indyjską diasporę w Polsce! Jej energia uosabia silne więzy łączące nasze narody. pic.twitter.com/mJnriETXPZ
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2024
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीते एक सप्ताह से भारतीय मीडिया में आप ही लोग छाए हुए हैं। 45 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री पहली बार पोलैंड आया है। कुछ अच्छे काम मेरे नसीब में ही लिखे हैं। मोदी ने कहा कि उनसे पहले इतने लंबे वक्त तक कोई भारतीय प्रधानमंत्री यहां नहीं आया। पहले की सरकारों की नीति रहती थी कि दूरी बनाए रखो। हमारी नीति यह है कि हमें सभी देशों से नजदीकी बनाए रखनी है।
जामनगर के जाम साहब का भी किया जिक्र
पीएम मोदी ने जामनगर के जाम साहब का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मैं वर्तमान जाम साहब से मिलने गया था। उनके कमरे में पोलैंड की तस्वीर आज भी है। हमारे जाम साहब को पोलैंड में हर कोई गुड महाराजा के नाम से जानता है। सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान जब पोलैंड मुश्किलों से घिरा हुआ था, तब जाम साहब दिग्विजय सिंह जी ने पोलिश लोगों की मदद की।
Humanity and compassion are vital foundations of a just and peaceful world. The Jam Saheb of Nawanagar Memorial in Warsaw highlights the humanitarian contribution of Jam Saheb Digvijaysinhji Ranjitsinhji Jadeja, who ensured shelter as well as care to Polish children left homeless… pic.twitter.com/v4XrcCFipG
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2024
पोलिश पीएम और राष्ट्रपति से मिलेंगे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार यानी आज पोलिश प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। इसके बाद वह राष्ट्रपति आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा से मिलेंगे। अगले साल पोलैंड यूरोपियन यूनियन काउंसिल का अध्यक्ष बनने वाला है। ऐसे में राजनीतिक नजरिए से भी पोलैंड के साथ अच्छे संबंध भारत के लिए जरूरी हैं।
Paid homage at the Kolhapur Memorial in Warsaw. This Memorial is a tribute to the great Royal Family of Kolhapur. This Royal Family was at the forefront of giving shelter to Polish women and children displaced due to the horrors of World War II. Inspired by the ideals of… pic.twitter.com/Nhb9flvqmH
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2024
संबोधन के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉरसा में नवानगर में जाम साहब को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मोंटे कैसिनो स्मारक और कोल्हापुर परिवार के स्मारक पर भी श्रद्धांजलि दी। मोंटे कैसिनो स्मारक द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1944 में मोंटे कैसिनों की लड़ाई में द्वितीय पोलिश कोर के सैनिकों की जीत की याद में बनाया गया था। द्वितीय कोर ने नाजी जर्मन सेना के खिलाफ पहाड़ी और उस पर स्थित मठ पर विजय प्राप्त की थी। इस लड़ाई में 900 से अधिक पोलिश सैनिक मारे गए थे।