लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (6 अप्रैल) को सहारनपुर से पश्चिमी यूपी के मतदाताओं को साधेंगे। मेरठ के बाद वेस्ट यूपी में उनकी यह दूसरी सबसे बड़ी जनसभा होगी। इस जनसभा में उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
पहले चरण में पश्चिमी यूपी की सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर सहित आठ लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को चुनाव होने हैं। यही वजह है कि इस चुनावी जनसभा पर सभी सियासी दलों की निगाहें लगी हैं। दूसरी ओर सुरक्षा के चलते सहारनपुर में एसपीजी पहुंच चुकी है। यहां पंडाल फायर प्रूफ बनाया गया है।
जयंत चौधरी के शामिल होने की भी चर्चा
इसके अलावा जनसभा स्थल के आस-पास चार हेलीपैड बनाए गए हैं, क्योंकि पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम नायब सैनी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी मौजूद रहेंगे। चर्चा है कि जनसभा में रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी भी शामिल होंगे।