Rahul Gandhi: रायबरेली के सांसद और नेता प्रतिपक्ष आज रायबरेली जा रहे हैं. इस दौरान वह अपनों का दर्द सुनने के साथ ही जिले के विकास की हकीकत की जानकारी हासिल करेंगे. फिलहाल तो लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी का ये दूसरा दौरा होगा. इससे पहले वह वायनाड और रायबरेली से चुनाव जीतने के बाद अपनी मां सोनिया गांधी के साथ यहां पर पहुंचे थे, लेकिन तब तक ये तय नहीं हुआ था कि वह कौन सी सीट से सांसद बने रहने का फैसला लेंगे.
कांग्रेस ने पूरी कर ली हैं तैयारी
राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए कांग्रेस ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. इस दौरान वह कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसी के साथ ही वह जिला प्रशासन के साथ बैठक भी कर सकते हैं. इस दौरान वह अपने क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं की जानकारी लेंगे.
यूपी में इंडिया गठबंधन ने किया शानदार प्रदर्शन
बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन किया है. इससे कांग्रेस लगातार उत्साहित दिख रही है तो वहीं राहुल गांधी लगातार देश भर का दौरा कर रहे हैं. जहां वर्ष 2019 के चुनाव में कांग्रेस को प्रदेश में केवल एक सीट मिली थी, वहीं इस बार कांग्रेस ने 6 सीटें हासिल की है तो वहीं कांग्रेस की सहयोगी पार्टी सपा ने 37 सीटें हासिल की और उन सीटों पर भी कब्जा जमाया, जहां पर पहले भाजपा काबिज थी.
यूपी के लोगों को राहुल गांधी ने कहा है धन्यवाद
बता दें कि इस जीत के लिए राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं का धन्यवाद किया है. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश मे मिली इस जीत के लिए प्रियंका गांधी की भी प्रशंसा की थी और कहा था कि यूपी में हमें इस बार जबरदस्त जीत मिली है और इसके लिए मैं अपनी बहन प्रियंका को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने यहां खूब काम किया.
मालूम हो कि इस बार राहुल गांधी ने लोकसभा के लिए उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था और दोनों ही सीटों पर जीत हासिल की लेकिन नियमों के मुताबिक उन्हें दोनों में से एक सीट छोड़ने थी तो राहुल ने रायबरेली सीट से सांसद बने रहने का निर्णय लेते हुए वायनाड सीट छोड़ दी. तो वहीं अमेठी में भाजपा नेता स्मृति ईरानी को हरा कर कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने जीत हासिल की है.