नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार देर रात से रुक-रुक कर बरसात हो रही है। इससे धुंध छंट गई, लेकिन एयर क्वालिटी में सुधार नहीं हुआ है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शुक्रवार सुबह 9:30 बजे दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के नीचे रहा।
दिल्ली के मुंडका में एक्यूआई 353, आईजीआई एयरपोर्ट में 331, आईटीओ बस स्टैंड में 397, जहांगीरपुरी में 395 और लोधी रोड में 345 रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली से सटे नोएडा में एक्यूआई 375 दर्ज किया गया। हालांकि, आईक्यूआई कम होने के बावजूद दिल्ली की हवा खतरनाक है।
ईंधन खपत में आई 15% की गिरावट
सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आज सुनवाई भी होगी। इस बीच केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दाखिल किया है, जिसमें ऑड-ईवन के फायदे बताए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सात नवंबर को सुनवाई के दौरान ऑड-ईवन को दिखावा बताया था। सरकार ने एफिडेविट में दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (DIMTS) की एक स्टडी का हवाला दिया है। इसमें बताया गया है कि ऑड-ईवन लागू होने के दौरान सड़कों पर प्राइवेट कारों की संख्या में 30 फीसदी की कमी आई। ईंधन खपत में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल बढ़ा।