यूपी में लोकसभा सीटों पर जीत को लेकर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, जानें क्‍या बोले?

नई दिल्‍ली: लखनऊ सांसद व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी की लोकसभा सीटों पर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने एक कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए कहा कि इस संभावना को नकारा नहीं जा सकता है कि यूपी में बीजेपी सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। हालांकि, अब एक दो सीटें हो सकता है, कोई और जीत ले।

राजनाथ सिंह ने कहा कि जनता के बीच अपनी साख बनाने में हमारी पार्टी और लीडरशिप कामयाब रही है। यह पूछे जाने पर कि कौन सी 1-2 सीटें विपक्ष जीत सकती है, इस पर उन्‍होंने कहा कि मुझे वह सीटें भी जीतती हुईं दिख रही हैं।

मुख्‍तार अंसारी की मौत पर भी दी प्रतिक्रिया

इसके अलावा लखनऊ सांसद ने मुख्तार अंसारी की मौत पर भी प्रतिक्रिया दी। उनसे पूछा गया कि मुख्तार अंसारी की मौत और उनको जहर दिए जाने के आरोपों पर आप क्या बोलना चाहेंगे? क्या मुख्तार अंसारी की मौत आने वाले चुनावों में बड़ा मुद्दा बनेगा? इस पर उन्होंने कहा कि जहर देने के आरोप बे-बुनियाद हैं। कोई जांच कराना चाहे तो करा ले।

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि हार्ट अटैक आया था, उसके बाद उन्हें मेडिकल असिस्टेंस भी दी गई, लेकिन वे नहीं रहे। किसी की जेल में मृत्यु हो गई तो हम उसे भी देखेंगे तो हम सरकार कैसे चलाएंगे। इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन से भारत पराजित नहीं हुआ है। मुझे तकलीफ होती है, जब विपक्ष के लोग सेना के पराक्रम और शौर्य पर प्रश्नचिह्न लगाने की कोशिश करते हैं। हमने इस मुद्दे पर संसद में कांग्रेस सरकार पर कभी आरोप नहीं लगाया।