लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तकनीकी सहायक ग्रुप-सी के लगभग 3,500 पदों पर भर्ती निकाली है। प्रदेश के कृषि विभाग में तकनीकी सहायक ग्रुप-सी के पदों पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 01 मई से शुरू होने जा रही है।
इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एक मई से आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगें। बता दें कि तकनीकी सहायक ग्रुप सी मुख्य परीक्षा के लिए केवल वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा ( यूपी पीईटी 2023) में उपस्थित हुए हैं।
भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 मई, 2024
आवेदन की अंतिम तारीख- 31 मई, 2024
शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन की अंतिम तारीख- 07 जून, 2024
पदों की जानकारी
तकनीकी सहायक ग्रुप-सी- 3,446 पद
अनारक्षित- 1813
अन्य पिछड़ा वर्ग- 629
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 344
अनुसूचित जाति- 509
अनुसूचित जनजाति- 151
पात्रता मापदंड
तकनीकी असिस्टेंट ग्रुप-सी मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदनकर्ताओं के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, बागवानी या वानिकी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदकों की आयु 01 जुलाई, 2024 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
एससी/एसटी और ऐसी अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन की प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘Live Advertisements’ अनुभाग पर क्लिक करें।
यहां एक्टिव हुए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें।
आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें।