रोडवेज बस ने तीन पॉलिटेक्निक छात्रों को कुचला, फिर सड़क किनारे गड्‌ढे में गिरी

कानपुर: कानपुर जिले में शुक्रवार (22 मार्च) सुबह एक रोडवेज बस ने साइकिल सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया। तीनों पॉलिटेक्निक छात्र थे और हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ और छात्र भी बस की चपेट में आए। इस हादसे के बाद बस बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्‌ढे में गिर गई।

बस में सवार कई यात्री घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया है। हादसा कानपुर-सागर हाईवे पर स्थित पतारा कस्बे के पास एक पुलिया पर हुआ। वहीं, हादसे के बाद पांच घंटे से परिजनों और ग्रामीणों का हंगामा जारी है, वह मुआवजे की मांग कर रहे हैं। अधिकारी उन्हें समझाने में लगे हैं।

ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम

हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि वहां आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर से ऐसे हादसे होते हैं। हाईवे पर स्कूल और कॉलेज हैं। इसके बावजूद यहां न जेब्रा क्रॉसिंग है और न ही ब्रेकर। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

हादसे के समय बस कानपुर से हमीरपुर जा रही थी। कई घंटे की मशक्कत के बाद बस को क्रेन की मदद से गड्‌ढे से बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, तीनों छात्र भरूवा सुमेरपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ते थे। उनके घर से कॉलेज करीब 45 किलोमीटर दूर है। वह साइकिल से पतारा रेलवे स्टेशन जाते थे। वहां से ट्रेन पकड़ कर सुमेरपुर जाते थे। आज सुबह साइकिल से सवार होकर भी वह कॉलेज के निकले। अभी स्टेशन रोड पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार बस ने उन्हें कुचल दिया।