एंटरटेनमेंट डेस्क: साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है। उन्होंने 2017 में एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया। अब सामंथा की पर्सनल लाइफ को लेकर नई खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह डायरेक्टर राज निदिमोरु को डेट कर रही हैं।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, सामंथा और राज के बीच डेटिंग की खबरें हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सामंथा की राज और डीके के साथ कामकाजी साझेदारी ने इन खबरों को हवा दी है। दोनों की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है। राज निदिमोरु, राज और डीके की जोड़ी का हिस्सा हैं, जिन्होंने कई हिट फिल्में बनाई हैं।
ओटीटी पर रिलीज होगी सामंथा की ‘सिटाडेल’
सामंथा ने भी उनके साथ कई प्रोजेक्ट्स किए हैं, जिनमें आने वाली थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ भी शामिल है। तलाक के बाद, सामंथा ने कई बार अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की है। 2022 में मायोसाइटिस से जूझने के बाद, उन्होंने अपने स्ट्रगल को शेयरभी किया था। हाल ही में एले इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल उनके लिए कठिन रहे, लेकिन अब वह शांत और स्थिर हैं। वर्क फ्रंट पर, सामंथा की थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ इस नवंबर में ओटीटी पर रिलीज होगी।