नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार (15 अगस्त) को 21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। जयपुर में सड़कों पर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है। कई जगह कार और बाइक तैरते दिखे, साथ ही रेलवे स्टेशन पर ट्रैक डूब गया।
वहीं, झारखंड के सिमडेगा में बिजली गिरने से तीन हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। घटना कोलीबीड़ा इलाके की है। पुलिस के अनुसार, ये खिलाड़ी मैच खेलने की तैयारी में थे।
16 अगस्त को 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 16 अगस्त को गांगेय पश्चिम बंगाल में भारी से भारी बारिश (12 सेमी से ज्यादा) का अलर्ट है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश (7 सेमी तक) हो सकती है।