बदायूं में जलसाजी का पर्दाफाश, कार बुकिंग के नाम पर 10 लोगों से 50 लाख ठगने वाला गिरफ्तार

बदायूं: जिले में पुलिस ने एक ऐसे जालसाज का पर्दाफाश किया है, जिसने कार बुकिंग के नाम पर करीब 10 लोगों से 50 लाख रुपये की ठगी कर चुका है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह कार एजेंसी के धोखेबाज मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दिसंबर, 2023 से उसे तलाश रही थी। मंगलवार दोपहर उसे जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सराय फकीर गोपी चौक का रहने वाला लोकेश अरोरा जवाहरपुरी इलाके में स्थित एक कार एजेंसी पर मैनेजर था। 26 दिसंबर, 2023 को इंटरनिटी मोटर्स के महाप्रबंधक दीपक गुप्ता को पता चला कि लोकेश अरोरा गड़बड़ी कर रहा है। उसने कई लोगों ने कार बुकिंग के नाम पर रुपये ले लिए हैं और उन्हें बकायदा कंप्यूटर से बनाई गई फर्जी रसीदें दे रहा है।

बीते साल दिसंबर में दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट

उन ग्राहकों के मोबाइल पर कार बुकिंग के मैसेज भी भेजे गए थे। जब इसके बारे में कंपनी के अधिकारियों को पता चला तो उन्होंने बदायूं आकर मामले की छानबीन की। यहां पता चला कि आरोपी मैनेजर कई दिन से आ ही नहीं रहा है। उसका मोबाइल भी बंद था। तब महाप्रबंधक दीपक गुप्ता ने सिविल लाइंस थाने जाकर 30 दिसंबर, 2023 को लोकेश आरोरा के खिलाफ धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज बनाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई। उसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

इस दौरान पता चला कि आरोपी ने करीब 10 लोगों से 50 लाख रुपये की ठगी थी। तब से पुलिस उसे तलाश कर रही थी। मंगलवार सुबह आरोपी शहर में पकड़ा गया। उसके पास से 30 हजार रुपये बरामद हुए हैं। इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई ने बताया कि आरोपी दो माह से लापता था। सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दोपहर के समय लोकेश को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।