नई दिल्ली: पीएम मोदी ने कहा कि भारत में स्टार्टअप कल्चर तेजी से विकसित हुआ है. स्टार्टअप की यह तरक्की सिर्फ मेट्रो शहरों तक सीमित ही नहीं है. यह अब सोशल कल्चर का हिस्सा भी बन चुके हैं. युवा अपने इनोवेशन को छोटे शहरों से भी बाहर लेकर आ रहे हैं. कुछ सालों पहले शुरू की गई स्टार्टअप स्कीम अब नई ऊंचाई को छू रही है. यह हमारे विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के साथ कदम ताल कर रही है. स्टार्टअप महाकुंभ को संबोधित करते हुए ये बातें पीएम मोदी ने कहीं हैं.
Startups will play a pivotal role in making India the 3rd largest global economy. pic.twitter.com/kpcMXXo5cx
— Narendra Modi (@narendramodi) March 20, 2024
देश में लगभग 1 लाख पेटेंट दिए गए
वहीँ, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने स्टार्टअप महाकुंभ को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल देश में लगभग 1 लाख पेटेंट दिए गए हैं. इनमें से लगभग 50 फीसदी भारतीय इनोवेशन हैं. इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के मामले में भी भारत दुनिया के टॉप देशों में शामिल हो चुका है. स्टार्टअप महाकुंभ को आयोजित करने में भारत सरकार समेत एसोचेम, नैसकॉम और इनवेस्ट इंडिया जैसी कई संस्थाओं ने सहयोग दिया है.