गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में विश्वविद्यालय की स्थापना मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इसके लिए छात्रों ने बीते दिनों अर्धनग्न होकर तरबगंज तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि छात्र विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर करीब 22 दिनों से छात्र छात्राओं को जागरूक कर आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन भेजकर जिले में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग की है।
छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडे ने बताया कि जब तक जनपद में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग पूरी नहीं हो जाती हम लोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा। हम लगातार मुख्यमंत्री और प्रशासन को ज्ञापन, मन यात्रा, सड़क पर पढ़ाई, पोस्टकार्ड, पत्र लेखन आदि के माध्यम से बता चुके हैं कि विश्वविद्यालय हमारे जनपद के लिए कितना आवश्यक है। विश्वविद्यालय की स्थापना देवीपाटन मुख्यालय गोंडा में होना चाहिए। लेकिन, जिला प्रशासन और कानून तक हमारी आवाज नहीं पहुंच रही है। उन्हें हमारा आंदोलन दिखाई नहीं दे रहा है। इसी वजह से सभी छात्रों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया है। शायद इस प्रदर्शन से प्रशासन की कुंभकरणी नींद खुल जाए।